एंड्रयू साइमंड्स निधन: रविवार सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे। कल रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में साइमंड्स का मृत्यु हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि एंड्रयू साइमंड्स उस वक्त कार को खुद ड्राइव कर रहे थे।
Image source-googleऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10.30 बजे हर्वे रेंज में यह हादसा हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार की वजह से कार सड़क पर पलट गई थी। एंड्र्यू साइमंड्स 1999 से 2007 तक वर्ल्ड क्रिकेट पर अपना दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे। ऐसे में उनकी मौत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी क्षति है।
Image source-googleसाइमंड्स की मौत पर उनके साथी रहे कई खिलाड़ियों ने दुख व्यक्त किया है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व साथी खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने सायमंड्स की मौत पर दुख जताया है। वहीं भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, हरभजन सिंह ने कहा, 'एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं. बहुत जल्दी चले गए. परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं। इनसे पहले इस साल क्रिकेट जगत में शेन वॉर्न का निधन हाल ही में हुआ था। Image source-google
ऑस्ट्रेलिया को कई बार दिलाई जीत:
एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के बड़े ऑल राउंडरों में से एक थे। वो क्रिक्रेट जगत में अपने लम्बे लम्बे 6, अच्छे फिल्डर्स और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे,26 टेस्ट, और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। साइमंड्स ने 198 वनडे में लगभग 40 के औसत से 5 हजार से ज्यादा रन बनाए। जबकि बॉलिंग करते हुए 133 विकेट भी चटकाए थे। वहीं 26 टेस्ट मैच के कैरियर में 1400 से ज्यादा रन बनाए और 24 विकेट भी लिए थे। वो क्रिक्रेट ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे।
Image source-googleसाइमंड्स दो बार 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिक्रेट खेल चुके हैं। एंड्र्यू साइमंड्स का आईपीएल कैरियर: 39 आईपीएल मैच में उन्होंने 36 की औसत से 974 रन बनाए थे। जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक भी शमिल है। आईपीएल मैच वो 2008 से 2011 तक खेले जिसके दौरान पहले डेक्कन चार्जर्स और फिर मुम्बई इंडियन्स के साथ खेलें।
Image source-googleविवादों में रहा है एंड्र्यू साइमंड्स का करियर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान साइमंड्स ने दावा किया था कि भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी कहा था। इसके अलावा शराब पीने के वजह से साइमंड्स को T20 वर्ल्ड कप से 'शराब से जुड़ी घटना' के चलते वापस भेज दिया गया था।
Image source-googleदी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।